चंबल नदी का उफान अब कम होने लगा है। हालांकि सोमवार को भी चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 5.81 मीटर ऊपर रहा। सिंचाई विभाग धौलपुर के एईएन विवेक बसंल ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे चंबल नदी का जलस्तर 136.60 मीटर दर्ज किया गया। जो कि खतरे के निशान से 5.81 मीटर अधिक है। आपको बता दें कि धौलपुर में चंबल नदी का खतरे का निशान 130.79 मीटर पर है।