नवादा के कारगिल में शहीद हुए मनीष कुमार का उनके पैतृक गांव कौवाकोल प्रखंड के पांडेगंगोट गांव शनिवार को पहुंचा है. सेना टुकड़ी ने सलामी देकर शहीद की अंतिम विदाई की. पंचतत्व में विलीन हुए और शहीद के छोटा भाई सनी कुमार ने मुखाग्नि दी. बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. गौरतलब है कि 6 मार्च 2025 को विवाह हुई थी। लगभग 4:00 बजे