श्योपुर। मध्यप्रदेश-राजस्थान के बीच जलालपुरा चौकी पर खातोली पुल पर लगातार बढ़ रहे पार्वती नदी के जल स्तर को देखते हुए सूंडी गांव से शुक्रवार को दोपहर 03 बजे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए करीब 31 ग्रामीणों को बाहर निकाल दिया है जिन्हें अडवाड़ गांव में कैम्प कराया जा रहा है। प्रशासन लगातार पार्वती नदी के जल स्तर पर निगरानी बनाये हैं।