रामगढ़ थाना अंतर्गत चौमा गांव में मंगलवार को तेज बारिश के कारण एक घर पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान के कमरों में दरारें आ गई। बुधवार को दोपहर एक बजे आकाशीय बिजली की सूचना पर तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। मकान के मालिक कजौडी लाल सैनी ने बताया कि कल शाम को अचानक तेज बारिश के कारण आकाशीय बिजली उनके मकान पर आ गिरी।