बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे चौसाना क्षेत्र निवासी ग्रामीण विनोद कुमार पुलिस कार्यालय पर पहुंचे। ग्रामीण ने बताया कि करीब दो माह पहले तीन युवकों ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर खाते से नकदी निकाल ली थी, जिसकी शिकायत चौसाना पुलिस से की गई थी। आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज की मद्द से तीनों आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने उन्हें पकड़ा, लेकिन बाद में छोड़ दिया।