मणिमहेश यात्रा के दौरान घायल हुए श्रद्धालुओं को हेलिकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट करके भरमौर से चम्बा लाया गया है। सभी को मेडिकल कॉलेज चम्बा में प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है। रमा पत्नी पवन निवासी बिलासपुर, आकाश शर्मा पुत्र लाजु राम निवासी कुगती, वकील सिंह पुत्र भानु राम निवासी मलकोता और भगत राम पुत्र रुनिया निवासी भरमौर को चम्बा लाया गया है।