बख्तियारपुर के टेकाबिगहा स्थित होटल आकाश के निकट फोरलेन किनारे शनिवार को NDA का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में भाजपा,जदयू लोजपा (R),हम और रालोमो के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। कार्यक्रम में बेतिया के सांसद संजय जायसवाल,समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी,पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद,MLC नीरज कुमार और पूर्व MLC बाल्मीकि सिंह मौजूद रहे।