माही बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है, जिसके कारण बुधवार रात 8:30 बजे माही बांध के 10 गेट खोल कर पानी की निकासी की गई। बांध का वर्तमान जलस्तर 281.00 मीटर है, जबकि इसकी कुल क्षमता 281.50 मीटर है. इस समय बांध 96.80% भर चुका है. बांध में पानी की आवक 3500 क्यूमेक है, जबकि निकासी 4166 क्यूमेक है।बांध से पानी की निकासी के लिए कुल 10 गेट खोले गए हैं।