भीम के काछबली गांव में 12 फीट के विशाल अजगर ने सियार के बच्चे को जकड़ा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू! भीम क्षेत्र में काछबली गांव के पायरी इलाके में उस समय अफरातफरी मच गई जब 12 फीट लंबा एक विशाल अजगर देखा गया। यह अजगर सीधे एक सियार के बच्चे पर झपट पड़ा और देखते ही देखते उसे अपनी कुंडली में कस लिया। 4 अक्टूबर शनिवार दोपहर 2 बजे करीब मिली जानकारी के अनुसार