बैरिया प्रखंड मुख्यालय के मीटिंग सभागार में मंगलवार के दोपहर करीब एक बजे जीविका दिदियों के बीच रोजगार योजना से जुड़ा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार 10 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार की इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।