अमेठी के आश्रम में लगे ‘आइ लव महादेव’ पोस्टर, ‘आइ लव मोहम्मद’ पर जताया विरोध अमेठी। 27 सितम्बर जिले के टीकरमाफी स्थित एक आश्रम में शनिवार सुबह 8 बजे लगभग ‘आइ लव महादेव’ पोस्टर लगाए जाने से चर्चा तेज हो गई। आश्रम के पुजारियों और पदाधिकारियों ने इसे राष्ट्र और हिंदुत्व के सम्मान से जोड़ा है। वहीं, उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा चलाए जा रहे ‘आइ