कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने नई टिहरी में बताया कि प्रतापनगर के कोडार-दिन गांव मुखेम मोटर मार्ग पर ओनाल गांव के समीप मुखमाल गांव का 19 वर्षीय बालकृष्ण एवं पोखरी गांव का 17 वर्षा विपिन सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी से लौटते समय यह हादसा घटा ने कहा के क्षेत्र में शोक की लहर है।