आज सरयू नदी के लोढेमऊ घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन की गई।सुरक्षा व्यवस्था में सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा कोतवाल टिकैत नगर जगदीश प्रसाद शुक्ल सहित पुलिस बल तैनात रहा। श्रद्धालु धूमधाम से गणेश प्रतिमा लेकर घाट पर पहुंचे।प्रतिमाओं का विसर्जन बृहस्पतिवार दोपहर 3:30 बजे किया गया है। इस अवसर पर अंकुर गुप्ता रवि गुप्ता बाल जी राजन कसेरा सहित कई लोग मौजूद रहे।