फुकिया चंद्रभागा नदी में 18 साल का इंतज़ार हुआ खत्म! पानी आया तो खुशी से झूम उठे ग्रामीण। चंद्रभागा नदी का पानी पहुंचा है, और यह नजारा 18 साल बाद देखने को मिला है। स्थानीय ग्रामीण इसे किसी उत्सव से कम नहीं मान रहे हैं। फुखीया, झोर, नेगड़िया खेड़ा, और गोवलिया जैसे गांवों के सैकड़ों लोग यहां पहुंचे। महिलाएं और पुरुष सभी ने मिलकर जल देवता की पूजा-अर्चना की।