गुरुवार को 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार गांव पंचायत पीहडी गलोटी में एक स्लेटपोश मकान ढह गया। प्रधान विक्रम सिंह ने बताया कि इसकी सूचना पंचायत सचिव जुगल किशोर, पटवारी विपिन कुमार व विकास खंड अधिकारी सुरानी अंशु चंदेल की दे गई है। प्रधान विक्रम सिंह का कहना है कि यह मकान मोहिंदर सिंह पुत्र केसर सिंह का जो पंचायत पीहडी गलोटी के वार्ड नंबर 6 का रहने वाला है।