बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गोपालडीह परसाटांड के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार बस अंनियंत्रित होकर रोड किनारे खडी ट्रक में पिछे जोरदार टक्कर मार दी ।घटना से बस के ड्राइवर व खलासी गंभीर रूप घायल हो गया।वही घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह 10 बजे मिली।वही घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस बिहार के गया से यात्रियों को,छोडकर मधुबन लौट रहा था।