सरकारी स्कूलों के मर्जर के विरोध में पीडीए साइकिल यात्रा शुरू हुई। यह यात्रा पटियाली क्षेत्र के नगला छेदा भवानी नगला के प्राथमिक विद्यालय से आरंभ हुई। जनजागरण यात्रा का पटियाली कस्बा में फूलमालाओं से स्वागत हुआ। इसका समापन कासगंज विधानसभा के भूपाल गढ़ी में स्थित नेता जी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा स्थल पर होगा।