दिगंबर जैन समाज के दस लक्षण महापर्व पर कुम्हारी के जैन मंदिर में पूजा अभिषेक शांति धारा प्रारंभ हुई, जैन मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चन और धार्मिक आयोजन जारी है। आज रविवार शाम 6बजे मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारी के जैन मंदिर में पूजन विधान आदि क्रियाएं संपन्न हो रही हे।