चंबल नदी एक बार फिर उफान पर है और धौलपुर जिले में खतरे का स्तर पार कर चुकी है। शनिवार सुबह से ही नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता देखा गया। सुबह 8 बजे नदी का जलस्तर 131.80 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 130.79 मीटर से 1.01 मीटर ऊपर था। महज दो घंटे बाद, सुबह 10 बजे यह स्तर बढ़कर 132.90 मीटर पहुँच गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि चंबल में पानी बेहद तेजी से बढ़