नजीबाबाद नजीबुद्दौला गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शबाना परवीन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई जिसमें आज दिनांक 24 अगस्त 1:00 बजे जानकारी देते हुए बताया गया कि मौहल्ला पठानपुरा निवासी फरीद अहमद की पुत्री कु० फजीलत ने कक्षा 12 इस विद्यालय से उत्र्तीण किया है। श्री फरीद अहमद द्वारा फजीलत की टी०सी० लेने हेतु नियमानुसार प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया था।