नौगढ़ ब्लॉक पर पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पंचायत सहायकों ने क्रॉप सर्वे का जमकर विरोध किया और नारे लगाए की क्राप सर्वे नहीं करेंगे नहीं करेंगे। पंचायत सहायकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगे तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।अपनी मांगों के संबंध में पंचायत सहायकों ने अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा।