रमना थाना क्षेत्र के चुंदी गांव निवासी रिना कुंवर ने पुलिस अधीक्षक को सोमवार की दोपहर करीब 2बजे आवेदन सौंपकर न्याय नहीं मिलने की स्थिति में आमरण अनशन करने और आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।रिना कुंवर ने अपने आवेदन में कहा है कि उनके पुत्र विकेश कुमार की हत्या 25 जून 2025 को कर दी गई थी। उसका शव गांव के ही एक कुएं से बरामद हुआ था।