जनजातीय ज़िला किन्नौर के निगुलसरी समीप NH-5 बारिश के चलते रविवार शाम 6 बजे के आसपास कुछ देर के लिए अवरुद्ध हुआ था। जिसे प्रशासन ने बहाल किया है।और करीबन रविवार शाम 7 बजे के आसपास NH-5 से सेब से लदे वाहनों को पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क पार करवाकर शिमला की ओर भेजा है।फिलहाल निगुलसरी में बारिश का दौर कम हुआ है।और अभी पहाड़ो से पत्थर गिरने का सिलसिला भी रुका है।