यदि आप कटंगी शहर में कहीं भी अपनी साइकिल या मोटर साइकिल खड़ी कर रहे है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि आपकी छोटी सी लापरवाही पर चोरों की मौज हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कटंगी शहर में बीते कुछ महीनों से चोरों की मौज ही मौज है। बाइक चोरी की एक और वारदात कटंगी शहर के पुराना रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री मां साई पब्लिक स्कूल के सामने हुई है।