खबर गोसाईगंज थाना की कस्बे की है जहां गुरुवार की शाम को क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में जिले की स्वाट टीम और थाना महाराजगंज, थाना गोसाईगंज की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी किया, वह ज्वेलर्स की दुकान के भीतर से दो कुंतल के आसपास अवैध गांजा बरामद करने की बात सामने आ रही है, दुकान मालिक राजेश खन्ना उर्फ खन्ना और उसके पुत्र मुकेश से पुलिस पूछताछ कर रही है।