तीन दिनों की लगातार छुट्टी के बाद शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय खुला लेकिन अधिकांश कुर्सियां खाली रही। चैंबरों के बाहर ताले लटके दिखे। अगले दिन रविवार होने के कारण रांची और जमशेदपुर से आने वाले कर्मी ड्यूटी से गायब रहे। सिविल सर्जन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गायब कर्मियों के खिलाफ शोकॉज किया जाएगा और कारण पूछा जाएगा।