दरअसल खुदागंज थाना क्षेत्र में साइकिल और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। तालुके गाज़ीपुर गांव के रहने वाले बाबूराम गुरुवार को अपनी बेटी के घर से साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान निगोही रोड पर सामने से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चालक और बुजुर्ग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।