उदयपुर जिले वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के कई गांवो में जंगली सूअरों के झुंड ने खेतों में अपना आतंक मचा रखा है। खेतो में गुरुवार शाम 6 बजे सुअरों ने तबाही मचा दी। लोगो ने कहा की खेतों में पहले नीलगाय से फसलों की रखवाली करनी पड़ती थी। अब जाकर किसानों को जंगली सुअरों के आतंक ने परेशान कर रखा है। क्षेत्र के कई गांवो में सूअरों ने खेत पर मक्का व अन्य फसले चौपट कर दी।