हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के पिपरौंन गांव स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंगलवार को भगवान लक्ष्मी नारायण जी व भगवान हनुमान जी की विशेष आरती से पहले भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात भजन-कीर्तन के दौरान देर रात तक राम नाम के साथ वीर बजरंगी और हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा।