नेचर विलेज के संस्थापक निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में तिरंगे के सम्मान में निकाले जा रहे राष्ट्र गुणगान यात्रा शुक्रवार को दुखनाडीह से शुरू हुआ। जहां सैकड़ो महिला, पुरुष और युवाओं यात्रा में शामिल होकर अपने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकारे के साथ तरी दावील, दाविल, हरिहरपुर, वानपुर, कोल्हआ समेत 9 गांवों का भ्रमण किया। उक्त जानकारी 5 बजे दी।