तहसील जलेसर क्षेत्र के गांव मकसूदपुर निवासी सद्दाम हुसैन ने गुरुवार सुबह SDM जलेसर कार्यालय पहुंचकर शिकायत करते बताया घाटा संख्या 1357 पर काबिज है,जमीन (खेत) में पर गुलाब की फसल खड़ी है विपक्षीगढ़ के लोगों द्वारा खाली खेत दिखाकर फेमस के आदेश कर लिए क्षेत्रीय लेखपाल राजेश सोनेरीक्षक द्वारा मैं पुलिस फोर्स के पीड़ित की खड़ी फसल में मेड डाल दी है।