बदनावर। शिक्षक दिवस के मौके पर नगर परिषद की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई।कार्यक्रम में एसडीएम प्रियंका मिमरोट, एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं छौटु शास्त्री,नगर मण्डल अध्यक्ष मनीष गुर्जर मंचासिन थे।