भारी बारिश के चलते स्याल्दे-देघाट मोटर मार्ग पर भूस्खलन होने से स्याल्दे के समीप सड़क बंद हो गयी।जिससे कुमाऊँ तथा गढ़वाल के लिए घण्टों यातायात बंद रहा।शनिवार ढाई बजे के आसपास जानकारी मिली है। कि सड़क के ऊपर से भारी भूस्खलन होने से सड़क बंद हो गयी।थाना देघाट पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन के माध्यम से बड़ी मशक्त के बाद सड़क खुली।