क्षेत्र के बौरमा ग्राम में29जुलाई मंगलवार की संध्या6:00बजे देश स्तरीय वार्षिक विशेष पूजा में विभिन्न राज्यों के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी।सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया मन्नतें मांगी और फिर पुजारी के सर पर विभिन्न देवी देवताओं के आगमन पर श्रद्धालुओं ने मन्नतें मांगी और महाप्रसाद प्राप्त किया।समिति और दूर के श्रद्धालुओं ने सहयोग किया