ग्राम कुकरावद में मटकुल नदी के रपटे पर अचानक पानी बढ़ गया। इसी दौरान नेपानगर से ससुराल आए दिनेश प्रजापति पानी के तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों ने बताया कि वह करीब आधा किलोमीटर तक बहते चले गए। पैर फिसलने से दिनेश प्रजापति नदी में जा गिरे। तेज बहाव के बीच उन्होंने पेड़ की डंगाल पकड़कर काफी देर तक खुद को संभाले रखा। लेकिन कुछ देर बाद वे फिर नदी में गिर गए।