शुक्रवार को डीएम मनीष कुमार के निर्देश पर दोपहर करीब 1:00 पटवारी क्षेत्र ढेरनाथ के बूँगा फर्त्याल और डूंगरी फर्त्याल में विशेष अभियान चलाकर राजस्व विभाग की टीम ने लगभग 20 नाली भूमि पर लगी अवैध भांग की फसल को नष्ट कर दिया। टीम ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि भविष्य में अवैध खेती पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।