छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस और थानों की टीम ने शहर और जिले में विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत 29 कारों से काली फिल्म हटाई गई, 2 बुलेट से मोडिफाइड सायलेंसर निकाले गए और बिना हेलमेट व दस्तावेज़ों की कमी पर कार्रवाई करते हुए कुल 116 वाहन चालकों से 54 हज़ार 600 रुपये समंस शुल्क वसूला गया।