पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर जैसीनगर में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुधवार शाम 4 बजे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मंत्री राजपूत ने मंच व्यवस्था, हेलीपैड, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।