डौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान डौकी थाने में दर्ज मारपीट कर घायल करने के एक मामले में रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी पूठा झील चौराहे पर मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को मौके से दबोच लिया। वही अन्य मुक़दमे में वांछित आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। तथा पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।