महमदपुर गांव के पास स्थित बघार में बाढ़ के पानी में डूबने से दो सगे भाई की मौत हो गई है। दोनों भाई रविवार से ही लापता था, कुछ भी अच्छा-पता नहीं चल पाया था। सोमवार की दोपहर दोनों भाई के शव को ग्रामीणों ने महमदपुर गांव के बघार में पानी में देखा और परिजनों व पुलिस को सूचना दिया। मृतक ज्ञानचक गांव निवासी हरिद्वार सिंह के दोनो बेटे युवराज कुमार और बिराज कुमार है।