किशनगंज शहर के डी मार्केट स्थित धोबी घाट पर लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ का पहला अर्घ्य रविवार की शाम डूबते सूर्य को दिया गया। व्रती महिलाओं ने सूर्य का पूजन-अर्चन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पर्व को लेकर शहर के दे-मार्केट स्थित धोवी घाट पर मेले जैसी स्थिति रही। सोमवार की सुबह व्रती महिलाएं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी।