झांझनवास में तालाब फूटा, गांव में घुसा पानी; प्रशासन की सतर्कता से टली बड़ी तबाही सोमवार शाम 4 मिली जानकारी अनुसार जैतारण उपखंड के पाटवा ग्राम पंचायत अंतर्गत झांझनवास गांव में रविवार को तालाब फूटने से अफरा-तफरी मच गई। लगातार बारिश और ऊपरी क्षेत्रों से तेज़ी से आई पानी की धारा ने तालाब की क्षमता से अधिक भराव कर दिया। दबाव इतना बढ़ा कि तालाब टूट गया और पानी