इलमासनगर महामाया दुर्गा मंदिर में भोर से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं।जहां लोग लाइन में खड़े होकर अपनी वारी का इंतजार करते नजर आए। मंदिरों में बज रहे देवी गीतों और भजनों से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। खानपुर बाजार स्थित तामेश्वरी दुर्गा मंदिर के पंडित ने बताया कि मां महागौरी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं