घटना राहतगढ़ खुरई रोड चंद्रापुर गांव के पास पथरया नाले की है, जहाँ पर देवेंद्र सिंह राजपूत अपनी बेटी को लेकर मुड़ेना से मिडवास जैसीनगर अपनी मारुति कार से जा रहे थे।तभी चंद्रापुर गांव के पास पथरया नाले पर राहतगढ़ तरफ से आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी ,,जिससे कार का ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया,, और ट्राला आगे जाकर पलट गया।