लगातार हो रही बारिश की वजह से मारकंडा नदी में जलभराव बढ़ रहा है।वही जलभराव होने की वजह से पिहोवा के गांव जलबेड़ा के समीप मारकंडा नदी की बीबीपुर झील की तरफ वाली दीवार टूट गई है। जिसकी वजह से एक बड़ा खतरा आसपास के गांव वालों को हो गया है। और आसपास के गांव में डर का माहौल भी पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि इससे 20 से 25 गांव प्रभावित होंगे।