लालगंज फकुली मुख्य मार्ग के सिंहमा कंठ के समीप रविवार को लालगंज जाने के दौरान ऑटो से गिरकर एक बच्चा गंभीर रूप से घायल । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिपराखुर्द गांव के महेंद्र मेहता की करीब 8 वर्षीय पुत्र अनू कुमार अंटों से गिरकर गम्भीर रूप से घायल । वहीं आनन-फानन में लालगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया । जहां इलाज जारी है ।