बयाना कस्बा रविवार को खाटूश्याम जी के रंग में रंगा नजर आया। चारों ओर जय श्री श्याम और हारे के सहारे के जयकारे गुंजायमान रहे। मौका था बयाना कस्बे के श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से 9वें श्याम संकीर्तन महोत्सव का। महोत्सव के तहत भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई। बैंडबाजों और डीजे पर बजते श्याम भजनों से माहौल धार्मिक हो उठा।