मिथिलावादी पार्टी के युवा नेता अभिषेक कुमार झा के नेतृत्व में “हम बदलेंगे दरभंगा” जनयात्रा की शुरुआत हुई। माधेश्वर परिसर में स्थित माँ श्यामा मंदिर में पूजा-अर्चना और आशीर्वाद ग्रहण करने के बाद यात्रा को हरि झंडी दिखाकर विदा किया गया। इस यात्रा का प्रारंभ कंसी से हुआ और यह वार्ड 40 स्थित अभण्डा तक 10 सितंबर को पहुँचेगी। यह जानकारी सोमवार की शाम 4 बजे दी गई।