न्यायालय महोबा द्वारा अवैध शस्त्र व जिंदा कारतूस की बरामदगी पर थाना पनवाड़ी पर पंजीकृत अभियोग में थाना पनवाड़ी पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 1237/2010 व मु0अ0सं0 119/2012 धारा 25 आर्म्स एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त फूल सिंह पुत्र जौहरी राजपूत निवासी भरवारा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा को जेल में बिताई गई अवधि व 2,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।