रामपुर विद्युत उपमंडल में 22 के.वी. उच्च ताप लाइन नोगली से रामपुर तक आवश्यक मरम्मत व रखरखाव का कार्य चलने के कारण रामपुर के नोगली, कलना, डेकोलड़,सिंगला,रामपुर बाजार, शीश महल, कल्याणपुर आदि स्थानों पर बिजली आपूर्ति रविवार 24 अगस्त को बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत राजेश मुखिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।